Aam Aadmi Party is ready to call National Executive Meeting on sunday. In this meeting party will be discussing over various issue including the allegations and unity of party. This meeting will be the first National Executive Meeting of this year.
दिल्ली की मौजूदा सरकार और अरविन्द केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी को टूटने से बचाया जा सके इसे लेकर प्रयास तेज़ कर दिए गये हैं. इन्हीं प्रयासों का नतीजा है कि आम आदमी पार्टी आगामी 4 जून को राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन करने जा रही है.